क्रूजर बाइक का मार्केट में अलग ही डिमांड बढ़ रही है । इस सेगमेंट में बाजार में Benelli 502C और Keeway V302C जैसी कई डैशिंग बाइक पहले से मौजूद हैं !
दरअसल, Kawasaki अपनी नई क्रूजर बाइक Eliminator 400 को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा हैं ।
उम्मीद है कि 8 दिसंबर से गोवा में दो दिवसीय इंडिया बाइक वीक 2023 में इसे पेश किया जा सकता है
Kawasaki Eliminator 400 बेहद स्टाइलिश लुक के साथ आती है, जिसमें आरामदायक सिंगल सीट के साथ गोल लाइट दी हुई है।
यह एक हाई स्पीड बाइक है, जिसमें धाकड़ सेफ्टी फीचर्स जैसे डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद हैं
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई बाइक Kawasaki Eliminator 400 की इंडिया में कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है
बाइक में स्मार्ट हेडलाइट काउल, स्टाइलिश एग्जॉस्ट और न्यू जनरेशन स्पीडोमीटर इसे एक अलग ही लुक देता है।
खबर आ रही है कि यह बाइक शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।