जैसे-जैसे साल 2023 अपने अंत की ओर बढ़ते जा रहा है, कई कार कंपनियां अपने मॉडल्स पर अलग-अलग डिस्काउंट्स को पेश कर रही हैं.
इसी के चलते जीप तो अपने एक मॉडल पर ग्राहकों को 11.85 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है.
जी हां, जीप चेरोकी पर आप अभी 11.85 लाख रुपये तक का लाभ ले सकते हैं.
इसके अलावा, दिसंबर 2023 में जीप कंपास और मेरिडियन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा हैं !
जीप कंपास भारत में कंपनी की एंट्री-लेवल पेशकश की गई है, जिसकी कींमत 20.49 लाख रुपये से शुरू होती है !
बता दें दिसंबर 2023 में जीप कंपास पर कुल 1.5 लाख रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जो इस महीने के आखिर तक वैलिड हैं.
इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , कुछ डीलर्स अतिरिक्त ऑफर के तौर पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट भी बेनिफिट भी दे रहे है
बता दें यह जीप के लाइनअप में नया व्हीकल है. मेरिडियन को 2022 में लॉन्च किया गया था.