यंगस्टर्स को हाई स्पीड देने वाला डैशिंग लुक्स स्कूटर काफ़ी पसंद है। बाजार में एक ऐसा ही एक स्मार्ट स्कूटर मौजूद है
इस स्कूटर में अधिकतम 62 kmpl तक की माइलेज मिलती है। इस स्कूटर के छह वेरिएंट आते हैं।
स्कूटर का बेस मॉडल Sheet Metal Wheel 73340 हजार रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 89,748 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।
आप TVS Jupiter को आप 9000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल तक 9.7 फीसदी ब्याजदर पर 2,452 रुपये मंथली देने होंगे।
डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त को तय किया जा सकता हैं । इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीक के डीलरशिप पर जाना पड़ेगा ।
TVS का यह स्कूटर अट्रैक्टिव 16 कलर ऑप्शन के साथ मिलता हैं
TVS के इस स्कूटर में 8.15 PS तक की पावर और 10.5 Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट होता है।