iPhone SE 4 को लेकर नई खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, iPhone SE 4 दिखने में iPhone 14 जैसा होगा.
उम्मीद की जा है कि iPhone SE 4 को 2024 में देखने को मिल सकता है.
बता दें, iPhone SE 3 के फीचर्स और डिजाइन उतना लोगो के बीच पॉपुलर नहीं हो पाया, जितनी कि लोगों को उम्मीद थी.
लेकिन जानकारी के मुताबिल इस नए मॉडल में डिजाइन और कुछ चीजें बदल जायेंगी . लेकिन इसकी कीमत कम नहीं होगी.
इस फोन की कीमत 50 हजार से तो कम रहने वाली है ! क्योंकि इसका पिछला मॉडल भी इसी ब्रेकेट में था.
कुछ अफवाहों के मुताबिक, iPhone SE 4 में iPhone 14 वाली ही बैटरी मिल सकती है !
इसका मतलब है कि iPhone SE 4 एक दिन में अधिक समय तक चल सकेगा, जो इस बजट रेंज में iPhone फैन्स के लिए एक अच्छी डील होने वाली है