25 हजार रुपये सस्ता हो गया MacBook Air M1, देखें पूरी डिटेल

दरअसल Flipkart पर Big Year End Sale दिल चल रही है. इस सेल के मुताबिक  कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स  दिए जा रहे  हैं .

इस सेल के दौरान लैपटॉप्स पर भी शानदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं

आज ऐप्पल लैपटॉप्स का काफी क्रेज रहा हैं !  इस सेल में MacBook Air M1 पर भारी छूट दी जा रहीं हैं

ऐप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर MacBook Air M1 की कीमत 99,999 रुपये रखी है, वहीं  मैकबुक एयर एम1 की कीमत 99,900 रुपये से घटकर 72,990 रुपये हो गई है

यानी कि पूरा 26 परसेंट ऑफर किया जा रहा है. जिसके चलते  ग्राहक एचडीएफसी कार्ड के माध्यम से आप भुगतान कर सकते हैं

इसके अतिरिक्त 1,000 रुपये की तत्काल छूट दी जा रही हैं. जिसकी बाद प्रभावी कीमत घटकर 71,990 रुपये रह जाती है

यह लैपटॉप स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ मिलता  है.