ASUS ने ब्रांड ने अपनी अगली पीढ़ी के गेमिंग फोन लाइनअप के तहत , ROG फोन 8 सीरीज की लॉन्च डेट से पर्दा उठा लिया है ।
इसमें तीन फोन- आरओजी फोन 8 और आरओजी फोन 8 प्रो और एक ‘अल्टीमेट’ वेरिएंट शामिल होंगे
बता दें ASUS ROG फोन 8 सीरीज 16 जनवरी को चीन में लॉन्च होगी । यह लॉन्च इवेंट भारत के समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा
हालांकि अभी कंपनी ने इस सीरीज के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया हैं
लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आरओजी फोन 8 सीरीज अपनी शुरुआत के तुरंत बाद भारत सहित अन्य बाजारों में आने वाली हैं
आरओजी फोन 8 का आधिकारिक टीजर के मुताबिक फोन के बैक डिजाइन की एक धुंधली तस्वीर देखने को मिलती हैं
बता दें ये नया कैमरा मॉड्यूल चौकोर आकार का है, जिसका निचला दायां किनारा थोड़ा कटा हुआ है।
इसके देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ROG Phone 8 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है।