आ रहीं ये दो सुपर बाइक साल 2024 में होंगी लॉन्च, जानें पूरी  डिटेल्स

इंडियन टू व्हीलर बाजार में हैवी पावरट्रेन बाइक्स की अलग ही डिमांड है। महंगी होने के बावजूद भी लोग इन्हें पसंद करते हैं।

इसी सेगमेट में दो शानदार बाइक साल 2024 में लॉन्च होने  जा रहे है

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Benelli Leoncino 800 और Husqvarna Vitpilen 401 बाइक्स की

फिलहाल कंपनी ने इनकी लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा अभी तक तो नहीं किया है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दोनों बाइक 2024 के मध्य तक बाजार में पेश होगी  

Benelli की बाइक बेहद ही स्टाइलिश होती हैं, वहीं इस नई बाइक में 754cc का इंजन मिलने  वाला हैं

यह शानदार बाइक 81 bhp तक की पावर और 67 Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।

वेबसाइट बाइक वाले के मुताबिक  इसकी कीमत 8 से 9 लाख के बीच हो सकती है

 यह एक हाई स्पीड बाइक होगी, जो सड़क पर 190 kmph तक की टॉप स्पीड देगी। वहीं  इस बाइक में 17 इंच के टायर साइज मिलेंगे