नई 2024 Renault Kwid हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत में क्या हुआ चेंज

रेनॉल्ट ने अपनी एंट्री लेवल कार क्विड का नया अपडेट वर्जन लॉन्च  कर दिया हैं !

इसमें अच्छी बात यह है कि 2024 Renault Kwid के बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया  है।

बता दें इसकी कीमत 4.69 लाख रुपये एक्स शोरूम हैं, जो कि यह पांच सीटर कार है।

इसके अलावा कार के RXL (O) वेरिएंट में कई बदलाव किए गए हैं। अब कार में पुराने म्यूजिक सिस्टम की बजाए 8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम मिलने वाला हैं

साथ ही 2024 Renault Kwid RXL (O) का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इंजन 5.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलने वाला हैं

इस कार का Climber ऑटोमैटिक वेरिएंट 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है

बता दें Climber एक स्पोर्ट्स लुक कार है, जिसमें अट्रैक्टिव डुअल कलर ऑप्शन मौजूद हैं।

यह कार 1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है । साथ ही इस कार में थ्री सिलेंडर इंजन दिया जाएगा,