आ गई 15 दिन बैटरी लाइफ वाली Noise की Smartwatch

Noise ने हाल ही में एक नया स्मार्टवॉच लॉन्च किया है, जिसका नाम ColorFit Thrill है

ये उनके पिछले मॉडल Voyage LTE के बाद आया है. इस नए स्मार्टवॉच में स्क्वेयर डायल है, जो काफी मजबूत दिखता है

साथ ही, इसमें कई तरह के कैमोफ्लाज स्ट्रैप्स भी मिलेंगे, जो इसे काफी स्टाइलिश बनाते हैं.

इसमें 2.0-इंच का TFT LCD स्क्रीन है, जिसमें 150 से भी ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं.

साथ ही, इसमें Noise Tru Sync टेक्नोलॉजी भी है, जिससे आप ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं.

ये कॉल जल्दी कनेक्ट होती है और कम बैटरी खर्च करती है.

सेहत के मामले में, Noise Health Suite काफी काम का लगता है. इसमें आप दिन-रात दिल की धड़कन, ऑक्सीजन लेवल, नींद और तनाव को ट्रैक कर सकते हैं.

फिटनेस के शौकीनों के लिए 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं,

नोटिफिकेशन, मौसम, रिमाइंडर, अलार्म, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और कैलकुलेटर जैसे फंक्शन 15 दिन तक की बैटरी लाइफ

इस स्मार्टवॉच की कींमत 1,899 रुपये है, जिसे Noise वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है, जल्द ही  स्मार्टवॉच Flipkart पर भी आएगी