50MP कैमरा के साथ पेश हुआ, 9 हजार की रेंज वाला यह सस्ता फोन

टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने मोबाइल मार्केट में अपना एक नया फोन Infinix Smart 8 Pro को पेश किया है।

यह डिवाइस ग्लोबल मंच पर 16GB RAM (8GB+8GB), 50MP Camera और MediaTek Helio G36 चिपसेट की खूबियों के साथ पेश किया गया हैं

Infinix Smart 8 Pro 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। जिसकी पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है

स्क्रीन

यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 पर पेश हुआ है, जो एक्सओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी36 ऑक्टाकोर प्रोसेसर  मिलता  है।

प्रोसेसिंग

फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 8 Pro के बैक पैनल पर क्वॉड एलइडी फ्लैश लाइट से लैस एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 MP का रियर कैमरा सेंसर मिलता है, वहीं  इसमें 8 MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कैमरा

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी दी गई हैं, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट   के साथ आती है।

बैटरी

हालांकि कंपनी की ओर से फिलहाल फोन प्राइस का खुलासा नहीं किया है ! लेकिन ग्लोबल बाजार में इसकी कीमत $100 यानी तकरीबन 8,999 रुपये के करीब  रह सकती हैं