boAt लाया  RGB लाइट्स वाले Immortal 201 TWS ईयरबड्स

boAt की ओर से नए, आकर्षक ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स boAt Immortal 201 लॉन्च कर दिए  हैं।

boAt की ओर से नए, आकर्षक ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स boAt Immortal 201 लॉन्च कर दिए  हैं।

boAt Immortal 201 में इन-ईयर डिजाइन दिया है। इसमें स्टेम मौजूद है, साथ ही इसमें सिलिकॉन के ईयर टिप्स मिलते हैं।

इनकी ऑडियो स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में 10mm ड्राइवर फिट किए हैं, जो बोट सिग्नेचर साउंड के साथ मिलते  हैं

कॉल के दौरान बेहतरीन क्वालिटी देने के लिए इनमें क्वाड माइक के साथ ENX टेक्नोलॉजी दी गई है। ईयरफोन्स में 40ms सुपर लो लेटेंसी मोड मिलते है जिसके कारण गेमिंग के दौरान इनमें कोई लैग नहीं मिलता है

ये ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ मिलते हैं। इनको आसानी से 10 मीटर तक की रेंज में यूज़ किया जा सकता है।

इनमें 380mAh की बैटरी मौजूद है। प्रत्येक ईयरबड में 40mAh बैटरी मौजूद है। ये सिंगल चार्ज में ये 40 घंटे तक चल सकते हैं।