50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ  Vivo Y100 5G Snapdragon 4 Gen 2 हुआ लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने Y100 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जिसमे प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया है।

कंपनी की इस सीरीज में Y100, Y100i, और Y100i Power शामिल हैं। जिसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है।

इस फ़ोन के प्राइस 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज के लिए IDR 38,99,000 लगभग 20,500 रुपये रखी हैं  

वहीं इसके 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज की कींमत 41,99,000 लगभग 22,000 रुपये है।

ये फ़ोन Purple Orchid और Black Onyx में उपलब्ध  है। इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च के बारे में कोई खुलसा नहीं हुआ है।

यह फ़ोन 6.6 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता  है

फ़ोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 2 मौजूद हैं, जो की  एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

फ़ोन में 5,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।