Honor Pad 9 जल्द होगा भारत में लॉन्च, बीआईएस पर हुआ लिस्ट

ऑनर ने भारत में Honor 90 के साथ मोबाइल सेगमेंट में एंट्री ली थी इसके साथ ही 15 फरवरी को कंपनी का दूसरा फोन Honor X9b लॉन्च होने जा रहा है

वहीं, अब ब्रांड भारत में नया टैबलेट पेश कर सकता है। यह टैबलेट चीन के मार्केट में मौजूद Honor Pad 9 होने की उम्मीद की जा रही है।

यह डिवाइस बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ  है

ऑनर पैड 9 सभी तरफ सममित बेजेल्स के साथ 12.1 इंच की स्क्रीन मिलती है। जिसमें  2,560 x 1,600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और मैट फिनिश डिजाइन देखने को मिलता है। 

डिस्प्ले

ऑनर पैड 9 में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है।

प्रोसेसर

डाटा स्टोर करने के लिए टैब में 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक का बड़ा स्टोरेज  दिया गया है।

स्टोरेज

इस टैबलेट के बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलता है। जिसमें 13MP का सेंसर लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मौजद हैं

कैमरा

टैब में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,300mAh की बैटरी मिलती है।

बैटरी

सॉफ्टवेयर के लिहाज से टैब एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 पर काम करता  है।

ओएस