एम एस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रांची स्थित फार्महाउस में रहते हैं. 8 साल की हो चुकीं जीवा क्लास-3 की स्टूडेंट हैं
रांची के Taurian World School में पढ़ती हैं. टॉरियन World School को TWS इंटरनेशनल स्कूल के नाम से भी जाना जाता है
रांची के सबसे बड़े स्कूलों में से एक है ये CBSE बोर्ड का स्कूल है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी
अगर जीवा के स्कूल फीस की बात करें, तो गूगल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, टॉरियन World School की क्लास 1-5 की फीस सालाना 2 लाख 95 हजार रुपये है
मतलब, महीने की फीस लगभग 25 हजार रुपये है. हालांकि, ये स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है
बता दें की जीवा धोनी का जन्म 2 फरवरी 2015 को दिल्ली में हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी अक्सर जीवा की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं