HERO SPLENDOR PLUS XTEC ने कर दी सभी बाइक छुट्टी' माइलेज देख मची लूट 

हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक लोगों के दिल और दिमाग पर धूम मचाती दिख रही है

इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर जैसी सुविधाएं शामिल है

यह मोटरसाईकिल 7,500 RPM पर 9 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता हैं 

इसमें इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं । इसमें हीरो की पेटेंटेड i3S तकनीक के साथ-साथ बेहतर ईंधन दक्षता भी दी जाती है

New Hero Splendor Plus Xtec के बेहतरीन फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद हैं 

कंपनी ने दावा किया  है कि यह बाइक 80.6 kmpl तक का माइलेज दे सकती है । 

New Hero Splendor Plus Xtec की  कीमत 74,590 रुपये से 78,990 रुपये तक तय की गई है।

यह आपको चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं , जिसमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट कलशामिल हैं।