चमत्कारी क्रासुला का यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनों ओर खींचता हैं

वास्तुशास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-समृद्धि और शांति बानी रहती है

इस पौधें का पूरा नाम क्रासुला ओवाटा है. इसे जेड ट्री (Jade Tree),  Friendship Tree, Lucky Tree और Money Tree भी कहा जाता हैं 

वास्तु शास्त्र के इसे घर में लगाने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है

तनाव मुक्त रहने और पदोन्नति के लिए ऑफिस में इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख लें

वास्तु अनुसार क्रासुला के पौधे को दुकान के कैश काउंटर पर  भी रखा जा सकता है. इससे दोगुना धन का लाभ की प्राप्ति होती है

अगर आप या घर का कोई अन्य सदस्य किसी बीमारी से परेशान है,तो इसे पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है

क्रासुला की पत्तियां मोटी होती हैं लेकिन बहुत मुलायम होती हैं. ये पौधा बहुत तेजी से फैलता है. इसकी पत्तियां हल्की हरी और हल्की पीली रंग की  होती हैं

वास्तु अनुसार जहां आप सोते हैं वहां क्रासुला का पौधा  बिल्कुल न रखें. इससे घर का माहौल खराब होता है

इस पौधे को ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ती है इसलिए इसे आसानी से अपने घर में लगा सकते हैं