मात्र 1,299 रुपये boAt लाया जबरदस्त स्मार्टवॉच, मिलेगी तगड़ी बैटरी

Boat Wave Sigma ये एक सस्ती स्मार्टवॉच है, जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं

Boat Wave Sigma की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. इसमें एक्टिव ब्लैक, कूल ब्लू, जेड पर्पल, चेरी ब्लॉसम और कूल ग्रे कलर उपलब्ध है 

इसके साथ यूजर्स को मेटल ब्लैक कलर ऑप्शन में मेटालिक स्ट्रैप मिलेगा

ग्राहक इस नई स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकेंगे Boat Wave Sigma में 550 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 2.01-इंच HD डिस्प्ले शामिल है

बोट की इस नई वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर मौजूद हैं. स्पोर्ट्स को ध्यान रखते हुए इसमें  700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं

इससे कैमरा और म्यूजिक दोनों को भी कंट्रोल किया जा सकता है

हेल्थ को ध्यान में रखते हुए इसमें हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है

डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये वॉच IP67 रेटेड है. इसकी बैटरी 230mAh की है दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 5 दिन तक चल सकती हैं 

इसके अलावा ब्लूटूथ कॉलिंग में इसकी बैटरी 2 दिन तक की होगी