Maruti की
यह धासु SUV
देती है ! 25 की माइलेज और कीमत 9 लाख से कम
इन दिनों एसयूवी कार काफी डिमांड में हैं इसी के साथ सीएनजी वर्जन भी काफी पसंद किए जा रहे हैं
मारुति की इस सेगमेंट में एक जबरदस्त कार है Maruti Brezza है कंपनी के दावे अनुसार इस
कार के सीएनजी वर्जन में 25.51 kmpl का माइलेज
मिलता है
Maruti Brezza में 9 इंच का जबरदस्त टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसकी
शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये
एक्स शोरूम में मिलती है
यह एसयूवी 5 सीटर, कार हेड-अप डिस्प्ले के साथ् आती है। इस पावरफुल
कार में 360 डिग्री कैमरा
मौजूद है
Maruti Brezza
सिंगल पैन सनरूफ
एडवांस फीचर से लैस है। इस जानदार कार के चार ट्रिम मिलते है
इस कार में इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
दिया गया है इसके अलावा कार में 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है
कार में
1462 cc का भारी पेट्रोल इंजन
दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मौजूद हैं
Maruti Brezza में
ऑटो डे/नाइट रियर व्यू मिरर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो
और ऐप्पल कारप्ले के साथ ARKAMYS सराउंड सेंस सिस्टम मौजूद है