Vivo V29e में 64 मेगापिक्सल का नाइट पोट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल जबरदस्त वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल आई AF कैमरा मौजूद है
इसके अलावा इस धासु फोन में WiFi 5, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है
इसकी खासीयत है कि यह रेड वेरिएंट UV लाइट की रौशनी में आते ही अपना कलर बदल लेता है और बैक पैनल ब्लैक रंग का हो जाता है
Vivo V29e के बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है