जियो एयरफाइबर 19 सितंबर को होगा लॉन्च ! मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

रिलायंस जियो ने सोमवार को अपने एजीएम में देशभर में जियो एयरफाइबर को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा की

जियो एयरफाइबर को गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर 2023 को देशभर के लिए लॉन्च किया जायेगा 

जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस  घरों और ऑफिसेस में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा

जियो एयर फाइबर के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक को जोड़ा जायेगा

यह जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर देश में 15 लाख किलोमीटर तक फैला हुआ है

ऑप्टिकल फाइबर पर  हर महीने 280 जीबी से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करता है

जो  कि जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना ज्यादा है