धूम मचाने आ गई करिज्मा XMR, बेहतरीन लुक के साथ हुई लॉन्च
आखिरकार हीरो मोटोकॉर्प ने लंबे इंतजार के बाद अपनी अपडेटेड करिज्मा को लॉन्च कर दिया है
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए से 3,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं
हीरो करिज्मा में लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 210cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 9,250rpm पर 25.5bhp और 7,250rpm पर 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन नए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है
उम्मीद है कि यह 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी ! इसकी टॉप स्पीड140 किमी प्रति घंटे की है
करिज्मा XMR में स्प्लिट सीट सेट-अप से लैस है इसके अलावा इसमें डुअल-चैनल एबीएस के साथ रियर डिस्क मौजूद है
इस न्यू जनरेशन करिज्मा में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एक स्लिप और असिस्ट क्लच, एक एडजस्टेबल विंडशील्ड जैसे फीचर्स से लैस है
कंपनी ने इस करिज्मा XMR स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी हैं