दमदार फीचर्स के साथ Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro होंगे लॉन्च
Google ने अपने नयी जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 8 सीरीज की आधिकारिक तौर पर लॉन्च तिथि की घोषणा कर दी है।
Pixel 8 Pro न्यूयॉर्क में 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जायेगा जहा इवेंट सुबह 10 बजे शुरू होगा
हाल ही में लीक हुए Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को पोर्सिलेन व्हाइट कलर में देखा गया था
हालांकि यह पिछले Pixel 7 Pro के जैसा दिखता है
ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम को कैमरे पर एक एकल गोली के आकार की में रखा गया है
टीज़र वीडियो में 'ऑडियो मैजिक इरेज़र' फीचर की जानकारी दी है, जो Pixel 8 सीरीज़ के फोन लैस हो सकते हैं