Vodafone Idea के 3 प्रीपेड प्लान हैं, जिसकी 28 दिन की वैलिडिटी हैं, जो Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इनकी कीमत 399 रुपये, 499 रुपये और 601 रुपये रखी गयी है
जबकि 601 रुपये के प्लान के साथ यह सुविधा 1 साल के लिए है. इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया के पास वीआई मूवीज एंड टीवी नाम का एक इन-हाउस ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है