ये सस्ती बाइक मचा
रही है धूम , कुछ दिनों में ही बिक गए 2.29 लाख मॉडल
सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो की Hero Splendor मोटरसाइकल पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकी और इसे करीब 2.29 लाख लोगों ने खरीदा है
पिछले महीने हीरो स्पलेंडर ने होंडा सीबी शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे जैसी बाइक को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब हासिल कर लिया है
यह Hero Splendor मोटरसाइकल 100 cc से लेकर 125 cc तक में उपलब्ध है
Hero Splendor सीरीज की शुरुआती एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमत 74,491 रुपये है।
आम आदमी की इस फेवरेट बाइक के लुक और फीचर्स के साथ ही इसका माइलेज भी जबरदस्त है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी टॉप सेलिंग बाइक स्पलेंडर को कम्यूटर बाइक के रूप में बाजार में पेश किया है