Volvo
की यह इलेक्ट्रिक कार, 27 मिनट में होगी चार्ज ,चलेगी 530 km
वोल्वो को अच्छे लुक के साथ लग्जरी गाड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है
इसी सेगमेंट में Volvo की एक नई ईवी कार लॉन्च होने वाली है।
Volvo की यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 530 km किलोमीटर तक चलेगी
जानकारी के अनुसार Volvo C40 Recharge 150 kW के फास्ट चार्जर से सिर्फ 27 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज होगी
इसमें दमदार बैटरी होगी । रिपोर्टस के मुताबिक़ Volvo C40 Recharge हाई क्लास कार जो सिर्फ सिंगल टॉप वैरिएंट में ही आएगी।
Volvo C40 Recharge में बड़े LED हेडलैंप मिल सकते हैं।
कार में स्लोपिंग रूफलाइन वर्टिकल टेल लैंप और इसे और स्पॉइलर मिलेंगे
इस धांसू कार को लैदर से फ्री किया गया है। इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है।
Volvo C40 Recharge में 78kWh का दमदार बैटरी मिलेगी
और देखें
उम्मीद है कि Volvo C40 Recharge बाजार में 59 लाख रुपये से 60 लाख रुपये के बीच एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेगी।