15 सितम्बर को लॉन्च हो रही
सैमसंग की नई सीरीज
ये होंगे नए फीचर्स
सैमसंग अपनी W series को 15 सितम्बर को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी की W series चीन में लॉन्च होगा ।
कंपनी की इस W series में Samsung W24 और Samsung W24 Flip के भी लॉन्च की उम्मीद की जा रही है।
उम्मीद है कि इन नए स्मार्टफोन का डिजाइन भारत में लॉन्च हुए फ़ोन के जैसा हो सकता है।
बता दे सैमसंग ने Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को जुलाई के आखिरी हफ्ते में ला
ंच किए थे।
कंपनी ने Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ पेश किया गया था।
Galaxy Z Flip 5 को कंपनी ने 8GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था। वहीं Galaxy Z Fold 5 को 12GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया था।
Galaxy Z Fold 5 में 4,400mAh बैटरी मौजूद है जिसको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया था।
जबकि Galaxy Z Flip 5 को 3,700mAh बैटरी और 25W वायर्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच किया था