Honda Elevate ने अपने नए मॉडल को 11 लाख रुपये में लॉन्च किया

होंडा मोटर्स ने एलिवेट SUV के नए मॉडल को  भारत में लॉन्च कर दिया है  जिसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये  है।

Honda Elevate में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 119 बीएचपी  6600 आरपीएम और 145 एनएम  4300 आरपीएम जेनरेट कर सकती है।

कार  एलईडी हेडलैम्प्स ऊपर और एल-आकार की एलईडी टेल लाइट्स से लैस हैं  

कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है

एलिवेट को  सिंगल-पेन सनरूफ शामिल है !और जबकि इसके अन्य राइवल्स में से दो - स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन में भी सिंगल पेन सनरूफ मौजद है

इस कार में इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस शामिल है।

इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके  टॉप-एंड वेरिएंट की 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है

कंपनी के अनुसार, एलिवेट के प्योर-इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाला है जिस पर काम चल रहा है । इसके 3 साल के अंदर में शुरू होने की उम्मीद की जा रही  है।