Volvo
की यह धांसू इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च 27 मिनट में होगी चार्ज
आखिरकार वोल्वो ने Volvo C40 Recharge को भारत में 61.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया
इंडिया-स्पेक Volvo C40 Recharge EV 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है
Volvo C40 Recharge में खास बात यह है की ईवी 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर महज 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है
C40 Recharge में सिग्नेचर वोल्वो डिजाइन एलीमेंट के साथ उपलब्ध है
इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिग्नेचर थॉर के हैमर एलईडी हेडलैंप मौजूद हैं
इसके अलावा इसमें लोअर बम्पर पर चिकने एलईडी फॉग लैंप मिलते है
Volvo C40 Recharge आठ रंग विकल्पों ब्लैक स्टोन, फ्यूजन रेड,थंडर ग्रे ,फजॉर्ड ब्लू, सिल्वर डाउन, क्रिस्टल व्हाइट, सेज ग्रीन, ओनिक्स ब्लैक में उपलब्ध है
इस धांसू कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है