तहलका मचाने आ रही है Kawasaki ZX-4R बाइक भारत में जल्द ही लॉन्च होगी

Kawasaki को लेकर एक जानकारी सामने आई है कि कंपनी जल्द ही ZX-4R बाइक को लॉन्च करने वाली है ।

कंपनी ने  ZX-4R नाम की  चार-सिलेंडर 400 को लांच करने वाली है 

उम्मीद है कि Kawasaki ZX-4R में 399cc इंजन मिल सकता है। कावासाकी ZX-4R भारत में केवल बेस स्पेसिफिकेशन में ही लांच होगा

 ZX-4R में चार प्रीसेट राइडिंग मोड - स्पोर्ट, रोड, रेन और एक कस्टमाइज़ेबल राइडर मोड मिलने की उम्मीद की जा रही है ।

इस धांसू कार में  4.3-इंच ब्लूटूथ-संगत, रंगीन टीएफटी डैश उपलब्ध है, इसके अलावा इसमें  नोटिफिकेशन अलर्ट का ऑप्शन मिलेगा।

कंपनी ने एक टीज़र जारी किया है। हालांकि इसकी कीमत को लेकर जानकारी सामने नही आई है।

उम्मीद की जा रही है कि  भारत में इसकी कीमत 7-8 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।