Zebronics का नया साउंडबार हुआ लांच ! ले आएगा म्यूजिक का सैलाब

Zebronics ने डॉल्बी एटमॉस के साथ ZEB-Juke Bar 1000 को लॉन्च कर दिया है.

ये एक किफायती 2.1 चैनल साउंडबार है जो बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए डॉल्बी एटमॉस का इस्तेमाल करता है

ZEB-जूक बार 1000 एक पावर-पैक्ड साउंडबार है जो डेडिकेटेड सब-वूफर के साथ आता है

इसमें सब-वूफर शक्तिशाली बेस मिलता है साथ ही में डायनैमिक ऑडियो एक्सपीरियंस भी मिलता है

इसके अलावा लिसनर्स को इस साउंडबारस से 150 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिल मिलेगा !

यह ब्लूटूथ v5.3 से लैस है और इसमें HDMI (eARC), ऑप्टिकल-इन, AUX और USB मोड भी शामिल हैं

ZEB-जूक बार 1000 को अमेज़न और फ्लिपकार्ट से 9,999 रुपये में खरीद सकते है