ढेरों फीचर्स और शानदार टेक्नॉलाजी के साथ लॉन्च हुई एमजी की नई एसयूवी
कंपनी ने Astor Blackstorm edition को लॉन्च कर दिया है। एडिशन 14.48 लाख रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।
इसमें क्रोम गार्निश, ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक रूफ रेल्स और फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैज दिया गया है गया है
इसके इंटीरियर में ब्लैक थीम के साथ लाल सिलाई के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, संगरिया रेड-थीम वाले एसी वेंट, जेबीएल स्पीकर और एक ऑल-ब्लैक फ्लोर कंसोल दिया गया है।
कार में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है ! जो 108bhp और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है
यह कार 49+ सेफ्टी और i-Smart फीचर्स के साथ आने वाली है
बता दें Astor कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट पाने वाली पहली कार बन गई है।
इसमें ऑटोनॉमस लेवल 2 मिड-रेंज रडार सिस्टम, ADAS फीचर मिलन वाले है ।