जावा ने लॉन्च कर दी गजब की बॉबर मोटरसाइकिल,
42 बॉबर ब्लैक मिरर
टू-व्हीलर निर्माता कंपनी जावा ने 42 बॉबर का नया टॉप-एंड वर्जन लॉन्च किया है। जिसे ब्लैक मिरर नाम दिया है
42 बॉबर ब्लैक मिरर में क्रोम फ्यूल टैंक है, जो मोटरसाइकिल के लुक को और खूबसूरत बनाता है
जावा 42 बॉबर में अब अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो डुअल-टोन में मौजूद है । इसके ट्यूबलेस टायर है
इसमें गियर और इंजन कवर को भी फिर से डिजाइन किया है। इसके साइड पैनल अभी भी ब्लैक कलर में मौजूद है जिस पर 42 बॉबर लिखा हुआ है।
जावा मोटरसाइकिल ने मोटरसाइकिल में कुछ बदलाव किये है ! जिसमे थ्रोटल बॉडी का साइज 33mm से बढ़ाकर 38mm कर दिया गया है।
मोटरसाइकिल में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मौजूद है, जो 29.49 bhp की अधिकतम पावर और 32.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें अब स्लिप और असिस्ट क्लच को शामिल किया गया है
42 बॉबर ब्लैक मिरर की कीमत ₹2.25 लाख एक्स-शोरूम है