iPhone 15
सीरीज के लांच से पहले ही कलर और डिजाइन का खुलासा
उम्मीद की जा रही है कि iPhone 15 सीरीज 12 सितंबर को Apple के 'वंडरलस्ट' इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकती है।
एक ऑनलाइन वीडियो के अनुसार iPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल के कलर ऑप्शन की जानकारी मिली है
लीक हुई जानकारी के अनुसार iPhone 15 और iPhone 15 Plus के पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन और iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए कलर ऑप्शन शामिल हैं
ये आईफोन नए एक्शन बटन और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ नजर आ रहे है
एप्पल ने यूट्यूब पर iPhone 15 सीरीज की डमी यूनिट्स के साथ में एक व
ीडियो पोस्ट की हैं
इस वीडियो में आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस ब्लैक, ब्लू, पिंक, रेड, व्हाइट और येलो कलर में दिख रहे है
हालांकि मौजूदा आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस मॉडल ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, (प्रोडक्ट) रेड और येलो कलर ऑप्शन में पेश किए गए थे।
आईफोन 15 स्क्वाअर शेप के मॉड्यूल के अंदर ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है