Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro के भारत में 4 अक्टूबर को होंगे लॉन्च 

Google ने एलान किया है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro के लिए भारत में प्री-ऑर्डर 4 अक्टूबर, 2023 से शुरू होंगी 

बता दें Pixel 8 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर चलते  हैं और इनकी Tensor G3 SoC के साथ आने की उम्मीद है।

उम्मीद है कि Pixel 8 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 874.25 (लगभग 78,400 रुपये) होगी 

इसके अलावा 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 949.30 (लगभग 85,200 रुपये) हो सकती है

जानकारी के अनुसार वेनिला मॉडल को हेज़ल, मिंट, ओब्सीडियन और गुलाबी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

इस Pixel 8 Pro में नए कैमरा सेंसर और एक तापमान सेंसर भी दिया जाएगा। इसमें 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,950mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

जबकि Pixel 8 में 24W वायर्ड चार्जिंग और 12W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,485mAh की बैटरी होने की उम्मीद है