BYD की लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार 7.5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार
BYD ने लोकल मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD 2023 डॉल्फिन को लॉन्च कर दिया है
इस नयी कार में LFP ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के दावे अनुसार ये महज 7.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है
फिलहाल ये कार चीनी बाजार में ही उपलब्ध होगी । इस कार की शुरुआती कीमत CNY 1,16,800 (करीब 13.9 लाख रुपए) है
हालांकि कंपनी ने इसके भारत लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है।
कंपनी ने दो आउटपुट ऑप्शन 70 kW/180 Nm और 130 kW/290 Nm में लॉन्च किया है। 70 kW/180 Nm के साथ 420km की रेंज मिलती है। वहीं, 130 kW/290 Nm के साथ 401km की रेंज मिलती है।
BYD डॉल्फिन इलेक्ट्रिक कार का इंजन 44.9 kWh BYD LFP ब्लेड बैटरी पैक के साथ उलब्ध । ये ई-कार 60kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इसमें 5 इंच का फुल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल और फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और 12.8 इंच का फ्लोटिंग सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन मौजूद है।
इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट सीट हीटिंग, फोर-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल पैसेंजर सीट, सिक्स-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स से लैस है
इस इलेक्ट्रिक कार को पुपू पिंक, बीबेई ग्रे, चीज यलो, सर्फिंग ब्लू, अटलांटिस ग्रे, टैरो पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे