जानलेवा कीमत के साथ लॉन्च हुई अपडेटेड Honda CB300F

हौंडा मोटरसाईकिल ने अपनी अपडेटेड Honda CB300F को भारतीय बाजार में उतार दिया है

Honda CB300F में 293सीसी, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन मौजूद है। जो 18 किलोवाट का पावर और 25.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलते है और साथ में एक असिस्ट स्लिपर क्लच मिलता है।

CB300F बाइक में एडवांस्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल कस्टमाइजेबल ब्राइटनेस के 5 लेवल के साथ उपलब्ध है 

Honda CB300F बाइक की तीन कलर ऑप्शन - स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में उतारा गया है  

यह बाइक स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम  जैसे फीचर्स से लैस है

Honda CB300F बाइक की कीमत 1.70 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसकेअलावा  बाइक को बिगविंग डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है