कावासाकी ZX-4R दमदार लूक के साथ भारत में हुई लॉन्च 

कई टीज़र के बाद, आखिरकार कावासाकी ने भारत में अपनी नयी  सुपर-स्पोर्ट Kawasaki ZX-4R बाइक लॉन्च कर दी है 

इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है। कावासाकी  KTRC में ट्रैक्शन के तीन मोड मिलते हैं।

इस बाइक में  कंपोनेंट्री में यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस और बहुत कुछ से लैस हैं

कावासाकी ZX-4R में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है जिसमे  म्यूजिक कंट्रोल, नोटिफिकेशन अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन  मौजूद है

कावासाकी ZX-4R में 399cc का 4-सिलेंडर इंजन है, जो 14,500 RPM पर 74.4 bhp की पावर और 13,000 RPM पर 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है

भारत में इस बाइक की  कीमत रु. 8.49 लाख (एक्स-शोरूम )  है