Xiaomi 13T सीरीज के ये धांसू फोंस की कीमत और डिजाइन हुई लीक
शाओमी अपनी Xiaomi 13T Series को ग्लोबली 26 सितंबर को लांच करने वाला है। जिसमे Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro शामिल है जिनकी लॉन्च से पहले ही कीमत, डिजाइन रेंडर्स सामने आये है
लीक में हुए रेंडर के मुताबिक़ आपको Xiaomi 13T सीरीज फोंस ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर में मिल सकेंगे
इसके अलावा फ़ो के ब्लैक और ग्रीन ऑप्शन में ग्लास बैक पैनल मौजूद है। जबकि ब्लू कलर में फॉक्स लेदर फिनिश मिलता है
Xiaomi 13T में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है । जिसमे 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है
Xiaomi 13T स्मार्टफ़ोन में फोन में 8जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 50MP का Sony IMX707, OIS मेन कैमरा और 8MP और 2MP के दो अन्य कैमरा मिल सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है
उम्मीद है कि स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है
लिक जानकारी के मुताबिक़ Xiaomi 13T का 8GB रैम + 256GB ऑप्शन €699 यानी करीब 62,200 रुपये होने उम्मीद है
वही Xiaomi 13T Pro के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत €899 यानी लगभग 79,960 रुपये हो सकती है