Vivo के दो स्मार्टफोन हुए लाइफ टाइम के लिए सस्ते कींमत जान झूम उठेंगे

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की है तो प्लान कर रहे है तो बता दे  Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है 

वीवो ने होने Vivo Y16 और Vivo Y20t की कीमत काम कर दी है । इन फोन्स कटौती के बाद इनकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये हो गयी है

Vivo Y02t की नई कीमत  4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए  9,499 रुपये के बजाय अब  8,999 रुपये में मिलेगा।

वही Vivo Y16 की नई कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये के बजाय अब 10,499 रुपये में मिलेगा 

इसके अलावा फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,499 रुपये के बजाए 10,999 रुपये में खरीद सकते है

बता दे इस फोन्स पर भी किस प्रकार का कोई बैंक ऑफर नहीं मिल  रहा है 

Vivo Y02t स्मार्टफोन में 1600 × 720 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ डिसप्ले मौजूद है।