9999 रुपये वाला धांसू Itel P55 5G फोन 4 अक्टूबर को अमेजन पर होगा सेल

आप कम कींमत में 5G फोन खरीदना चाहते है तो Itel ने एक नए मोबाइल  की घोषणा कर दी है जिसकी एंट्री Itel P55 5G नाम से 4 अक्टूबर को होगी

अमेज़न की लिस्टिंग के अनुसार Itel P55 5G  डिवाइस में यूजर्स को 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है

Itel P55 5G दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन उपलब्ध है इसके अलावा फ़ोन के में बैक पैनल पर मिक्स कलर टेक्सचर मिलता है

स्मार्टफोन में दो सर्कुलर कैमरा कट आउट मौजूद हैं। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा दिए गए है साथ ही 50 मेगापिक्सल AI सुपर कैमरा और 5जी की ब्रांडिंग देखी जा सकती है

Itel P55 5G फोन में 6.6 इंच का 90hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है 

फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है । जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा  AI तकनीक के साथ होगा वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा होगा

फोन में तगड़े बैकअप के लिए कंपनी 5000mAh की दमदार बैटरी मौजूद होगी जो  18वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है 

फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट लैस होगी यह प्रोसेसर 6 पर चलता है  जिससे यूजर्स को जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलेगा।