आ गयी सस्ती नयी बजाज पल्सर N150 को USB पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया

बजाज ने अपनी नयी पल्सर को 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लौह्क कर दिया है 

बता दे इसकी कीमत मौजूदा पल्सर P150 से कम है इसके अलावा इसमे 14.5hp, एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है

बजाज पल्सर N150  में N160 के समान  प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, डुअल डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मौजूद है

बजाज पल्सर N150  में N160 के समान  प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, डुअल डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मौजूद है

इसके अलावा बाइक को फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस के साथ एक वेरिएंट में पेश किया है 

बजाज पल्सर N150 तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं जिसमे रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट शामिल है 

इस बाइक की कीमत 1,17,677 रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया)  है. कंपनी के मुताबिक पल्सर एन150 की माइलेज 45-50 किलोमीटर प्रति लीटर मिलने वाली है 

बजाज को उम्मीद है कि N160 का स्पोर्टी और अधिक मस्कुलर लुक के साथ नई पल्सर N150 को लोगों को आकर्षित करेगी