होंडा लवर्स के लिए होंडा ने लॉन्च की SP125 स्पोर्ट्स एडिशन

होंडा ने अपनी  नई SP125 कम्यूटर मोटरसाइकिल का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च कर दिया है 

होंडा SP125 को 90,567 रुपये (एक्स-श, दिल्ली ) की कीमत पर लॉन्च किया है

वही इसके फ्रंट में ड्रम ब्रेक के साथ बेस वेरिएंट की कीमत 86,017 (एक्स-श, दिल्ली) रुपये बताई  रही है  हालाँकि कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है

होंडा SP125  तीन कलर ऑप्शन डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हैवी ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध हैं।

नयी होंडा SP125  फ्यूल टैंक और साइड बॉडी पैनल पर युवा ग्राफिक्स के साथ मैट-फिनिश्ड मफलर कवर से लैस है 

इस बाइक में 123.94cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो  5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ समान 10.7 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है