केवल 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ itel S23+ सेल्फी कैमरा 32MP से लैस है

सस्ते स्मार्टफोन के लिए मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने कम बजट रेंज में itel S23+ स्मार्टफोन लॉन्च  कर दिया है 

itel S23 प्लस में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मौजूद है और इसमें  स्क्रीन 3डी कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी है 

itel S23 प्लस  स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है । जिसमे प्रोसेसिंग के लिए Unisoc Tiger T616 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है जो 2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर चल सकता है 

फ़ोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है 

यह स्मार्टफोन को मैमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी से लैस है। यानी इस तकनीक के जरिये फोन की 8जीबी रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम को बढ़ाया जा सकता है  जो इसे 16जीबी रैम की पावर देती है 

आइटेल एस23 प्लस में 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है। वहीं स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है

itel S23 प्लस  में 3D  curved स्क्रीन और In-Display Fingerprint सेंसर जैसी फीचर्स से लैस इस फोन की कीमत सिर्फ 13,999 रुपये रखी गयी है