Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. यह दोनों जर्मनी में लांच किये गए. यह जल्द ही भारत में भी एंट्री ले सकते हैं
Xiaomi 13T 5जी फोन दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ है जिसका बेस मॉडल जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट मिलता है वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 12जीबी के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है
Xiaomi 13T की कीमत €649 से शुरू होती है जो भारत के करंसी के मुताबिक करीब 57,500 रुपये होती है
वही Xiaomi 13T Pro के दो रैम मॉडल लांच किये है जिनमें 12जीबी रैम और 16जीबी रैम मिलती हैं। वहीं यह फोन 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज वेरिएंट के तौर पर उपलब्ध होगा
Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन की शुरूआती कींमत €799 यानी लगभग 70,500 रुपये के करीब रखी है
Xiaomi 13T Pro फोन जर्मनी में Green, Black और Vegan Leather Blue कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है
Xiaomi 13T फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। जिसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर मौजूद है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल सोनी आइएमएक्स596 लेंस मिलता है
Xiaomi 13T Pro के बैक पैनल पर भी तीन कैमरा सेटअप मिलता हैं। इस स्मार्टफोन में 50MP OmniVision OV50D टेलीफोटो सेंसर मिलता है वहीं फ्रंट पैनल पर 20MP Sony IMX596 सेल्फी कैमरा मौजूद है