ओप्पो ले आया OPPO A18 बजट कैटेगरी फ़ोन  8जीबी रैम से लैस है

ओप्पो ने अपना एक नया A-सीरीज स्मार्टफोन यूएई बाजार में लॉन्च कर दिया है।जिसका नाम कंपनी ने OPPO A18 रखा है

OPPO A38 में 720 x 1612 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला 6.56-इंच का एचडी प्लस डिसप्ले मौजूद है। वहीं, स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट, 720 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है 

कंपनी ने फ़ोन में जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए हेलिओ जी85 चिपसेट का इस्तेमाल किया  है. इसके अलावा इसमें  ग्राफिक्स के लिए Mali G52 MC2 जीपीयू मौजूद है

Oppo A38 में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी और 33वाट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है 

फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस शामिल है। इसके साथ ही 2MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलता  है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है

इसके अलावा OPPO A38 स्मार्टफोन एंड्राइड 13 आधारित ColorOS 13.1 पर चलता है।

OPPO A38 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन  ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू कलर में लांच किया गया है

हालांकि ओप्पो ने यूएई में इस नए फोन की कीमत की ऐलान अभी नहीं किया है । लेकिन इस फ़ोन को देश की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है