नए रंग में सबकी धज्जियां उड़ाने आया Motorola E13 कीमत मात्र 6,749 रुपये

मोटोरोला ने साल 2023 की शुरुआत में Motorola E13 बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया था। जो तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

अब कंपनी इसका नया कलर वैरियंट पेश किया है । इस फ़ोन की कीमत मात्र 8,999 रुपये है। जो ऑफर बाद मात्र 6,749 रुपये रह जाती है 

मोटरोला ने इस सस्ते स्मार्टफोन  को नए कलर स्काई ब्लू ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है

फोन की सेल आज से शुरू हो गई है जिसे आप फ्लिपकार्ट के जरिये खरीद सकते हैं।

Motorola E13 स्मार्टफोन  में  8GB रैम +128GB स्टोरेज दिया गया है

Motorola E13 फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मौजूद है। और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP  का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola E13 स्मार्टफोन में  5,000एमएएच दमदार बैटरी मौजूद है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है