नॉइज ने अपने Noise Air Buds Pro SE edition ईयरबड्स को भारत में लॉन्च किया है।
इनमे मेटैलिक फिनिश डिजाइन दिया गया है जो एएनसी और ईएनसी (एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन) जैसे फीचर्स से लैस है
इन ईयरबड्स की 45 घंटे की बैटरी लाइफ बताई जा रही है
इनको फ्लिपकार्ट और नॉइज की वेबसाइट gonoise.com के जरिये 1,699 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है
यह ईयरबड्स एक साल की वारंटी के साथ मिलते हैं। जो दो कलर ऑप्शन- लस्टर ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड के साथ आते है
यह वायरलेस ईयरबड्स, चमकने वाले मेटालिक फिनिश के साथ मिलते है । खास फीचर्स के तौर पर इसमें क्वाड माइक विद ईएनसी (एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन) टेक्नोलॉजी से लैस है
जिसमे क्लियर साउंड आता है । Noise Air Buds Pro SE edition में 13 मिमी ड्राइवर्स मौजूद हैं जिसमे 30 डीबी तक एएनसी का सपोर्ट शामिल है
बता दे इन एयर बड्स प्रो एसई में हाइपरसिंक तकनीक मौजूद है, जिससे यह फोन से बहुत तेजी से कनेक्ट होते है । साथ ही इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलता है