नए अवतार में प्रकट हुआ Samsung का ये 6,000mAh Battery वाला धांसू फोन

सैमसंग ने पिछले महीने ही भारत में Samsung  Galaxy F34 5G को भारत में लांच किया था ! जिसकी  शुरूआती कींमत 18,999 रुपये थी ! फ़ोन को Electric Black और Mystic Green कलर में लांच किया गया था

लेकिन अभी कंपनी ने Samsung  Galaxy F34 5G को एक नए कलर वैरियंट Orchid Violet में उतारा है ! अब यह फ़ोन ऑर्किड वायलेट कलर ऑप्शन  में मिलेगा !

Samsung  Galaxy F34 5G को Flipkart और Samsung.com सहित कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है 

इसके अलावा Samsung Galaxy F34 5जी दो स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध मिलने वाला है 

इस फोन में 6GB रैम +128GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कींमत 19,999 रुपये है जबकि इसके 8GB रैम +128GB ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपये है।

Samsung  Galaxy F34 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे  50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MPअन्य लेंस में मौजूद है । वहीं, सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा शामिल है।

इस डिवाइस 6000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है जो करीब 2 दिन तक लम्बी चल सकती है।