लो भैया, अब आ गई Honda electric sports कार, सबकी कम रफ्तार करने 

होंडा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से जल्द ही पर्दा उठाने वाला है। यह इलेक्ट्रिक कार हाई रेंज और स्टाइलिश फ्रंट लुक के साथ आने वाली है

इस Honda electric sports धांसू कार को कंपनी october 2023 में होने वाले Tokyo Motor Show में  लॉन्च कर सकती है

यह कंपनी की न्यू जेनरेशन कार के साथ स्पोर्ट्स लुक्स से लैस होगी  जिसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा

कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एबीएस की सिक्योरिटी मिलने वाली है । कार में बिग साइज टायर और लाइट साइज मौजूद है

हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नई ईवी कार के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है

होंडा की यह  नई कार बहुत ही बोल्ड लुक में बनाई गई है। कंपनी ने इस कार को खास SUSTANIA-C concept पर बनाया है

SUSTANIA-C concept यह प्लेटफार्म कार को हाई स्पीड देने में मदद करता है। होंडा ने कार के अलावा एक नया e-scooter लाने की तैयारी में है

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 170 किलोमीटर की रेंज देंगी । जिसमे  28.5 kwh का बैटरी पैक मिलने वाला है

इस कार की  145 kmph की टॉप स्पीड है। यह  कार महज 9 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।  साथ ही यह धांसू कार 315 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। 

इस कार में 400 वॉट की लिथियम बैटरी मौजूद  है। बता दें यह कार पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।