KTM की धज्जियां उड़ाने , OLA लेकर आया अपनी नई धांसू बाइक Roadster

ओला अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में बड़ी तैयारी करने करने जा रही है।  कंपनी जल्द ही बैक टू बैक अपनी एक ईवी बाइक लॉन्च करने की तैयारी करने वाली है 

उम्मीद है कंपनी अक्टूबर 2024 में अपनी धाकड़ ईवी बाइक OLA Roadster को लॉन्च कर सकती है 

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 220 किलोमीटर तक चल  सकेगी ।साथ ही बाइक में डैशिंग फ्रंट लाइट के अलावा कम्फर्टेबल सीट भी मिलेगी।

इस बाइक शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है

हालांकि  यह स्टाइलिश बाइक केवल एक ही वेरिएंट और एक ही कलर ऑप्शन में मिल सकती है 

OLA Roadster की सड़क पर 130 KM की टॉप स्पीड होंगी । इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई फाई होगा

इस  बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलेगा जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जायेगा 

OLA Roadster में LED लाइट के अलावा Auto-dimming मिरर मिलेगा । साथ ही इस  बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा 

इस बाइक में इन्वर्टेड फ्रंट फ्रोक सस्पेंशन मिलेंगे साथ ही  इस बाइक में मिड माउंटेड मोटर मिल सकती है , जो इसे हाई पावर जेनरेट करने में मदद करेगी